जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत पोस्टऑफिस रोड निवासी उर्मिला देवी के गले से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद उर्मिला देवी ने शोर मचाया, लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े पर बदमाश तेजी से गौड़ बस्ती की ओर फरार हो गए. इधर सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. घटना के संबंध में उर्मिला देवी ने बताया कि वह हर रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में पहले स्कूटी सवार दो युवक उनके सामने से गुजरे. दोनो युवक दोबारा स्कूटी घुमाकर आए और पीछे से झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)