बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- नासरीगंज पुलिस – प्रशासन ने बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लदे हुए दो हाईवा को किया जब्त , मामले में दो चालक गिरफ्तार , प्राथमिकी दर्ज । इसकी जानकारी देते हुए नासरीगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस – प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर विशेष रूप से बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के मौना – तराव मार्ग में अवैध रूप से बालू लदे हुए दो हाईवा को जब्त किया गया । साथ ही साथ इस मामले में संलिप्त दोनों हाईवा के दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में जिला पलामू थाना छतरपुर ग्राम संझौली निवासी जितेंद्र यादव एवं मनोज कुमार यादव जिला पलामू थाना छतरपुर ग्राम मझौली के मूल निवासी बताए जाते हैं । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों चालकों एवं हाईवा के मालिकों के विरुद्ध नासरीगंज अंचलाधिकारी अमित कुमार के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । उन्होंने कहा कि दोनों चालकों के पास मामले से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई कागजात नहीं था । थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से जब्त दोनों हाईवा को दाउदनगर मोड़ के समीप पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मामले से संबंधित अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)