प्रखंडवार किए गए तैयारीयों का जायजा ले सभी लंबित कार्य को ससमय पूर्ण करने के दिए निदेश
जमशेदपुर (संवाददाता ):-पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण मे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 14 मई को होने वाले चुनाव एवं मतगणना हेतु पोलटेक्निक कॉलेज चांडिल मे बनाए गए रिसीविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम मे की गई तैयारियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जायजा लिया। निरिक्षण क्रम मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री विकास आयुक्त, ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।इस दौरान जानकरी देते हुए उन्होंने बताया कि 17 मई तक काउंटिंग एजेंट उनके सुविधा को देखते हुए पानी एवं शौचालय की व्यवस्था की जायेगी तथा स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था चांडिल पॉलिटेक्निक परिसर के अंदर किया जाएगा। साथ हि उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मतदान कर्मी 13 मई को काशी साहू कॉलेज सुबह 6 बजे तक पहुंच जाये ताकी वह ससमय टीम के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट के देख रेख में अपने क्लस्टर या बूथ तक पहुंच जाये।निरिक्षण क्रम मे उपायुक्त ने बारी बारी से प्रखंडवार बनाए जा रहे रिसीविंग सेंटर, बजरंग गृह का जायजा ले सभी प्रखंडो हेतु बनाए गए विभिन्न भवनो हेतु आने जाने ऐरो , उक्त स्थल पर पानी एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था तथा सभी प्रखंडो हेतु बनाए गए गेट पर लाइट्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)