बहरागोड़ा (संवाददाता ):– बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्रामनकुंडी गांव में स्थित शिवमंदिर में दो दिवसीय गाजन पर्व बुधवार को शुरू हुआ.पुजारी आशीष सतपती द्वारा भक्तओं को पूजा करके बेल पत्र का माला पहना कर गॉव की शोभायात्रा निकाली गई.फिर मंदिर की परिक्रमा कर लकड़ी का चौखठ बनाकर भक्ताओं को झुला कर भगवान शिव के प्रति आस्था जताया. ग्रामीणों के मुताबिक गाजन पर्व से भगवान शिवजी खुश होते हैं. गाजन पर्व देखने के लिये आसपास के गांवों से सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं. ब्रामनकुंडी में पूरे ग्रामीण मिलकर गाजन पर्व का आयोजन करते है.रात में छोउ नृत्य का आयोजन किया गया.कमीटी में मुख्य रूप से स्वर्णेन्दु विकास सेन, आसीस महापात्रा, सुखेंद्र सेन,जगदीश बाड़ी,शामल माइटी, विवास दास,समरेश प्रधान, रिंकू प्रधान आदि ने अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए जुटे रहे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)