बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा अंतर्गत पारुलिया पंचायत के लालसाई गांव में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस टाटा स्टील के मानसी मित्र राकेश दास की अध्यक्षता में मनाई गई. इस अवसर पर क्षेत्र के नर्स नीलम तप्पो व शांति वाला मुखी को नर्सिंग कीट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए मानसी मित्र श्री दास ने कहा 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, जो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं. यह एक वजह है कि इनके जन्मदिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया. जनवरी 1974 में, इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई. इस दौरान इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा नर्सों को किट भी बांटी जाती है इसमें उनके काम आने वाली सामग्री होती है.मौके पर सेविका ज्योत्सना बाला दास,सहिया मधाबी मंगल,चंपा नायक आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News Bharat 20