आदित्यपुर:- चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है. शुक्रवार की रात चोरों ने आदित्यपुर 2 बाबा आश्रम के रहने वाले सरोज पाण्डेय के घर धावा बोल दिया. सोते परिवार को विशेष प्रकार की स्प्रे से बेहोश कर 45,000 रुपये सहित 1.5 लाख रुपये तक के सोने-चांदी के जेवर, घर का कीमती सामान चोरी कर ले गए. सुबह जब परिजन जागे तो भी उन्हें नशे जैसा एहसास होता रहा. साथ ही घर मे सभी समान बिखरे पड़े थे. बेहोशी की हालत में पूरा परिवार सोता रहा और दूसरे कमरे में चोरों ने पूरी तिजोरी साफ कर दी. घर के मालिक सरोज पाण्डेय ने बताया की उन्होंने सारे पैसे घर बनाने के लिए जमा कर रखे थे. बताया जाता है की चोर दीवार फांद कर घर में घुसे थे, दीवार पर उनके पैरों के निशान मौजूद है. इस चोरी की घटना से घर में परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही आर आई टी थाना घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल की जानकारी ली. साथ ही सरोज पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने उनके के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Reporter @ News Bharat 20