जमशेदपुर (संवाददाता ):-दिनांक 15 /5/2022 को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खा़न झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कदमा आवास में जाकर एक ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मानगो क्षेत्र के लिए न्यू (3000) स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने के लिए मांग की है। अंसार खा़न ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया मानगो क्षेत्र में काफी़ जगह पर नए बिजली के पोल लगाए गए हैं जो अभी तक वहां कोई लाइट लगा हुआ नहीं है जिससे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है। और कुछ जगहों पर सोडियम लाइट लगा हुआ है जो बेकार हो चुका है उसे चेंज करके नया स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा बहुत ही जल्द स्ट्रीट लाइट मंगवा दिया जाएगा। अंसार खान ने बताया मुझे उम्मीद है हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता इंशा अल्लाह इसी महीने के अंत तक स्ट्रीट लाइट मानगो क्षेत्र के लिए आ जाएंगे। और मानगो क्षेत्र के हर बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाएगी जिस से मानगो पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठेगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)