जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 15 मई 2022 रविवार को कोल्हान के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमजीएम के हित के लिए जमशेदपुर के युवाओं द्वारा संगठित महानिदान टीम द्वारा विश्व परिवार दिवस के अवसर पर एमजीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर में गणमान्य अतिथि के रूप में श्री सरयू राय वं पूर्वी घोष सम्मिलित होकर रक्त दाताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया मीडिया से बात करते हुए श्री सरयू राय जी ने बताया कि पिछले 2-3 सालों से रक्त को व्यापार बना दिया गया है सरकार ने निजि ब्लड बैंकों को रक्त के बदले सुरक्षा शुल्क लेनी की इजाजत दे दी है जिसके बदले निजी ब्लड बैंक मनचाहा शुल्क आम आदमी से वसूल की है जिसके विरोध उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी सुचित किया है।
शिविर मे जमशेदपुर के लगभग 70-80 युवाओं ने रक्तदान किया।
शिविर का प्रचार फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया में भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता श्री अखिलेंद्र मिश्रा के वीडियो द्वारा किया गया था जिसमें अखिलेंद्र मिश्रा जमशेदपुर के युवाओं से एमजीएम हॉस्पिटल पहुंच 15 मई को रक्तदान करने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
कैंप के संचालक संजय विश्वकर्मा एवं चाणक्य वर्मा ने बताया कि निजी बैंक में रक्तदान करने से एक तो समय पर रक्त मिलता नहीं और मिलता भी है तो उसके लिए 1000 से 1200 की मांग की जाती है जबकि इसके बदले एमजीएम हॉस्पिटल में निशुल्क रक्त प्रदान किया जाता है परंतु रक्त दाताओं द्वारा एमजीएम में रक्तदान नहीं होने पर वह रक्त नहीं दे पाते हैं और दूसरे ब्लड बैंकों से लाने को कहते हैं अगर ऐसे ही रक्तदान शिविर आयोजित होते रहा तो एमजीएम के मरीज को दुसरे हमको पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अमन वर्मा, प्रेम दीक्षित, रितु शर्मा, संगीता शर्मा, खालिद इकबाल, ताहिर हुसैन, रानी गुप्ता आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)