बॉलीवुड:- मौनी अक्सर अपने लुक्स के वजह से हमेशा में लाइमलाइट रहती हैं, उनकी स्टाइलिश अदाओं ने हमेशा ही लोगों का खींचा है.. मौनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है. इन फोटोज में वो गोल्डन फिश से काम नहीं लग रही है. गोल्डन कलर की इस ड्रेस में हुस्न के जलवे बिखेरती हुई मौनी काफी हसनी लग रही हैं. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट और खूबसूरत दिख रही हैं. फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. किसी ने लिखा हैलो गोल्डन गर्ल,ब्यूटीफुल,गॉर्जस. पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं.मौनी ने टीवी की दुनिया में ‘नागिन’ के लुक में अपने ग्लैमरस अंदाज़ में फैंस को दीवाना बना दिया था. टीवी सीरियल में उनकी मौजूदगी से शो को टीआरपी रेटिंग्स में काफी उछाल मिला था.
Reporter @ News Bharat 20