मालुआ गांव में स्थित श्री श्री मालुआ विशेस्वर महादेव महाप्रभु जिउ का 1 दिवसीय शुभ रुद्राभिषेक महोत्सव आयोजन किया गया

Spread the love

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत मालुआ गांव में स्थित श्री श्री मालुआ विशेस्वर महादेव महाप्रभु जिउ का 1 दिवसीय शुभ रुद्राभिषेक महोत्सव शुक्रवार को आयोजन किया गया। जबकि मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रांगड़ो खाल (नदी) से गांव के 108 महिलाओं तथा युवतियों द्वारा कलस डुबोकर पुरोहित पुरुषोत्तम पांडा, जीतेन पांडा तथा शंकर कर के शुध्द मंत्रच्चार से पूजापाठ कर स्थानीय संकीर्तन मंडलियों द्वारा पूरे गांव का परिभ्रमण कर मंदिर प्रांगण तक लाया गया। कलस यात्रा के दरम्यान संख उलू बजाकर तथा बाबा के नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया। कलस स्थापना के बाद पंडितों द्वारा हवन पाठ तथा शिवलिंग पर 1008 बेलपत्र चढाकर रुद्राभिषेक किया गया। उक्त रुद्राभिषेक अनुष्ठान में गांव के अनेक महिलाओं द्वारा उपवास रखकर अपने घर के शुख शांति व समृद्धि के लिए पूजा अर्चना एवं हवन कराया गया तथा अंत में पुष्पांजलि अर्पित की गई। कोमेटी के सदस्यों ने बताया कि श्री श्री मालुआ विशेस्वर महादेव महाप्रभु जिउ के मंदिर लगभग 210 वर्ष पुराना है। उक्त मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है जिस कारण से मंदिर को पुनः प्रतिष्ठा किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री श्री शिद्धि विनायक के मूर्ति का जलाभिषेक कर मंदिर में प्रतिष्ठा किया जा रहा है। उक्त मंदिर में आसपास के कोई गांव के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है। मंदिर में हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक होने के बाद शाम को सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी प्रशाद का वितरण किया गया। इस मौके पर कोमेटी के सदस्यों में से शक्तिपद पाणिग्राही,मानिककांति दास,शिवाजी पाणिग्राही,सिद्धार्थ शंकर दास, सोमनाथ दास,मानस माइती,सुशांत माइती, कौशिक दास, प्रसनजीत दास, दिग्विजय माइती,गौरांग कोपाट, कान्हू चरण माइती,अशीम माइती, मलय माइती,आसीस माइती,अनंग कपाट, सुजीत माइती,पतीत कपाट, आशीष पाणिग्राही,नलिन कुमार माइती, जतिलाल मुंडा समेत सभी ग्रामीण अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए अपने अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *