जमशेदपुर (संवाददाता ):-जुगसलाई नगर परिषद में की गई होल्डिंग टैक्स में मनमानी वृद्धि के विरोध में भाजपा का चरणबद्ध आंदोलन आज भी जारी रहा।आज भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में जुगसलाई के विभिन्न क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर इस बढ़ोतरी के विरोध में उनका भी हस्ताक्षर लिया।आज की मुहिम में विशेष रूप से शामिल भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जुगसलाई नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सह चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया से मुलाक़ात की ओर उनसे होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने की घोषणा के बाद चल रहे आंदोलन एवं लोगों के आक्रोश की जानकारी दी।मोदी ने उन्हें बताया कि लोग इस बढ़ोतरी से नाराज है और इस अभियान को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।श्री केडिया नें भी इस बढ़ोतरी को अनुचित बताया ओर कहा कि बढ़ोतरी का कोई नियामक तय होना चहिये।उन्होनें भी हस्ताक्षर के माध्यम से राज्य सरकार से इस बढ़ोतरी को वापिस लेने की अपील की।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से सिख नव जवान सभा के चेयरमैन गुरजिंदर सिंह पिंटू,जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष स्वरूप गोलछा,जैन भवन के सोहन लाल जैन एवं अन्य प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की।श्री मोदी ने कहा कि यह आंदोलन अभी जारी रहेगा।आज के इस अभियान में मुख्य रूप से अनिल मोदी,अनमोल शर्मा, अरविंदर कौर,प्रकाश अग्रवाल,पिंटू शर्मा,सुनील शर्मा,बबलू सारस्वत,नितिन झा,प्रभाकर प्रसाद,अनूप खां, कैलाश शर्मा,अशोक मित्तल,मुकेश शर्मा,एवं अन्य शामिल थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)