बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- नगर परिषद बिक्रमगंज के नवनिर्वाचित निर्विरोध सभापति चुने गये गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता । वही सभापति का 25 मई बुधवार को चुनाव संपन्न होते ही नगर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी । जहां नगर परिषद बिक्रमगंज के नये सभापति के बनते ही गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता को बधाई देने वाले लोगों का दिन भर का तांता लगा रहा । ज्ञात हो कि नगर परिषद के पूर्व सभापति रबनवाज खां पर 30 अप्रैल 2022 को सभी 27 वार्ड अंतर्गत 16 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगा उन्हें पद मुक्त कर दिया था । जिसके बाद खाली पड़ी सभापति पद के लिए 25 मई को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुई ।
जिसमें अपना बहुमूल्य वोट अंतर्गत वार्ड पार्षद संख्या-1 कविता देवी ,
वार्ड 2 नितेश कुमार सिंह, वार्ड 3 गुप्तेश्वर गुप्ता, वार्ड 4 पार्षद प्रेम सोनी,वार्ड 6 सविता देवी,वार्ड 7 ललन चौरसिया,वार्ड 8 राधिका देवी, वार्ड 9 चिंता देवी , वार्ड 10 लाडली देवी , वार्ड 11 प्रवीन बानो , वार्ड 12 कुसुम देवी ,वार्ड 14 उपसभापति परविंद्र सिंह ,वार्ड 15 विजय शर्मा ,वार्ड 17 शकुंतला देवी , वार्ड 18 कुमारी अर्चना , वार्ड 19 रवि रंजन उर्फ चुनु यादव , वार्ड 20 अंजू देवी , वार्ड 21 ललिता देवी , वार्ड 22 शारजहां खातून, वार्ड 23 अनिशा बेगम , वार्ड 26 रीता देवी , वार्ड 27 पार्षद खैरू निशा सहित सभी 22 वार्ड पार्षदों ने नये सभापति को अपना वोट देकर उन्हें निर्विरोध सभापति चुना । इस अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षदों ने सभापति को अबीर गुलाल लगा उन्हें जीत की सरताज का फूल माला पहना भव्य स्वागत भी किया । दूसरी तरफ आयोजित सभापति चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह बिक्रमगंज प्रभारी एसडीएम मधुसूदन प्रसाद ने निर्विरोध जीत के बाद गुपेश्वर प्रसाद गुप्ता को नगर परिषद बिक्रमगंज सभापति प्रमाण पत्र उन्हें निर्गत किया ।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू से होते हुए नये सभापति गुपेश्वर प्रसाद गुप्ता व उपसभापति परविंद्र सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव में किंग मेकर की अहम भूमिका निभाने वाले जदयू के वरीय नेता आलोक सिंह और भजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन के मार्गदर्शन में नगर के सभी 27 वार्ड में से 22 वार्ड सदस्यों नगर में विकास कार्य विस्तार को लेकर बदलाव करने का कार्य किया है । जबकि नये सभापति को जीत की बधाई देने पूर्व चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह,लालबिहारी सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, घनश्याम सिंह, भूलेटन सिंह, चंदन सिंह, गुड्डू सिंह, सरोज सिंह, मंटू सिंह, परवेज खान, सुनील सिंह, भीम पांडेय, विनय सिंह,रामाशंकर सिंह , डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, बीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह,प्रो शिवकुमार सिंह, प्रो. अखिलेश सिंह, विजय सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो. ब्रजकिशोर सिंह, प्रो अनील सिंह, प्रो अजय सिंह, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो कुमार विवेक, प्रो बलवंत सिंह, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, अजय मिश्रा, राजेश्वर सिंह,मंटू कुमार चौधरी, विवेक कुमार, परवेज खान, रवि प्रकाश सहित सैकड़ों लोग नगर परिषद कार्यालय पर उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)