उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में बनाया जाय पुरोहित कल्याण बोर्ड :- संजीव मिश्र
बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ” श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार ” अभियान के संस्थापक एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सदन में प्रस्तुत बजट में बुजुर्ग पुजारियों और संतो के लिए “ पुरोहित कल्याण बोर्ड” बनाने के निर्णय का पुरजोर स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई के साथ हृदय से आभार प्रगट किया है । श्री मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सनातन धर्म और संस्कृति को मजबूत बनाने का संकल्प को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने लागू करने का एतिहासिक कार्य किया है । भाजपा नेता श्री मिश्र ने बिहार के जनप्रिय एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी बुजुर्ग पुजारियों और संतो के लिए “ पुरोहित कल्याण बोर्ड” के गठन करने अविलंब करने का आग्रह किया है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)