बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– दिनारा थाना क्षेत्र के भलुनीधाम मंदिर के समीप खेत से गुरुवार को अहले सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है । शव मिलने की सूचना पर आस-पास के गांवों में सनसनी मच गई । और गांवों में तरह-तरह के चर्चा का विषय बन गया । उधर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को एक दिन पहले नटवार बाजार एवं भलुनीधाम के पड़ोसी गांव खरिका में लावारिस स्थिति में घुमते देखा गया था । वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मरने की वजह लू लगना या कोई अंदरूनी बीमारी हो सकती है । इस सम्बन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों से सुबह में ही सूचना मिली थी कि भलुनीधाम मंदिर के समीप खेत में एक युवक का शव पडा़ हुआ है । खेत में युवक के शव होने की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । जबकि शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गई । बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा । वैसे मृतक के शरीर पर कहीं भी किसी तरह की चोट या कटे का निशान नहीं पाया गया है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)