निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-अंतरराष्ट्रीय महीला स्वास्थ दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं ब्रह्मानंदा नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज 27 मई, 2022, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से मिडिल स्कूल, शास्त्री नगर, जोन 4, कदमा, जमशेदपुर, में एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । कैंप में निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर ,वजन, हीमोग्लोबिन एवं स्तन कैंसर की जांच की गई । करीब 125 “सफाईमित्रों” ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया । इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती विनीता शाह, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ मंजू रानी सिंह जो जेएनएसी की स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर भी हैं एवं अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं। मौके पर उपस्थित डॉ मुकेश कुमार ने सभी मरीजों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं खानपान में परहेज रखने की सलाह दी। इनरव्हील क्लब जमशेदपुर की प्रेसिडेंट श्रीमती विनीता शाह ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाने में ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहम भूमिका निभाती है । साथ ही गरीब एवं पिछड़े वर्ग के मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान करती है।इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल डे जो कल है , के अवसर पर औरतों को सैनिटरी पैड भी बांटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *