जमशेदपुर समेत आदित्यपुर एवं आसपास के इलाकों में तूफान ने मचाई भारी तबाही

Spread the love

आदित्यपुर (संवाददाता ):-शुक्रवार शाम को मौसम का मिजाज बदल गया । दोपहर से ही बादल आसमान मे छाने लगे और शाम होते ही तेज हवाएं चलने लगी जो बाद में चलकर भारी तूफान में बदल गया। इस भयंकर तूफान के चलते जमशेदपुर समेत आदित्यपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी नुकसान देखने को मिला। जमशेदपुर के बिष्टुपुर, कदमा ,सोनारी आदि मे लगभग हर जगह बड़े-बड़े पेड़ रोड पर गिर गए हैं जिससे कि सड़क जाम हो गया। आदित्यपुर के लगभग हर इलाके के रोड में भारी जलजमाव हुआ है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही हैं। आदित्यपुर का तो वैसे ही हाल पहले से ही खराब है ।यहां जिंदल के द्वारा पानी का कनेक्शन किया जा रहा है जिसके लिए रोड खोदकर उसमें पाईप डाला जा रहा है और उसे वैसे ही वापस ढक दिया जा रहा है और उस रोड पर जब बारिश हो रही है तो मिट्टी और कच्ची सड़क के चलते रोड में कीचड़ उत्पन्न हो जा रहा है और जल जमा हो जा रहा है जिससे वहां के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी परेशान के साथ बिजली की भी समस्या पेड़ गिरने से हो गई है जिसके चलते शाम से बिजली बाधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *