जमशेदपुर (संवाददाता ) :– गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास शिव सिंह बागान स्थित विदेशी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार की देर रात नकद 3500 रुपये के अलावा 10 हजार रुपये मूल्य की शराब के पेटियों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मिलने पर दुकान के मालिक बिष्टुपुर एल रोड के रहने वाले अमरजीत सिंह ने घटना की लिखित शिकायत गोलमुरी थाने पर जाकर की. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
रात के 10 बजे बंद किया था दुकान
अमरजीत सिंह ने गोलमुरी थाने में जो लिखित आवेदन दिया है उसके हिसाब से उन्होंने शुक्रवार की रात के 10 बजे अपनी दुकान का ताला बंद किया था. इसके बाद वे शनिवार की सुबह 9.15 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे. तब देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. भीतर से शराब की कई बोतलें गायब है. दराज में रखे 3500 रुपये भी नहीं है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)