जमशेदपुर (संवाददाता ) : चौथे स्तंभ की भूमिका पर शहर के युवा कलाकारों द्वारा एलबम का निर्माण किया जा रहा है। इसका नाम ‘लोकतंत्र के पहरेदार’ रखा गया है। रविवार को इसका पोस्टर जारी किया गया। झारखंड-बिहार के मशहूर गायक अजीत अमन ने बताया कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में इस एलबम का निर्माण किया जा रहा है। एलबम में कुल दो गीत होंगे। एक गीत की लांचिंग पांच मई और दूसरे की बाद में की जाएगी। फिलहाल एलबम की शूटिंग व एडिटिंग चल रही है। इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गया है, जबकि अभिनय मनोज पांडे ने किया है। वहीं निर्देशन सूर्या सिंह ने की है। वहीं इस गीत को अमित तिवारी ने लिखा है। गीतकार अमित तिवारी अब तक अलग अलग समाजिक विषयो पर कई गीत लिख चुके है। इस एलबम को तैयार करने में जमशेदपुर ( घाटशिला) के बेंगलुरु में कार्यरत इंजीनियर सह नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव व तिरियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की अहम भूमिका है। इंजिनियर अवनीश श्रीवास्तव अपने काम से समय निकालकर समाजिक काम के लिए अवश्य समय निकालते है। इससे पहले भी उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित मां एलबम का निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि आगे भी राज्य के कलाकारों को सहयोग करते रहेंगे।
इस एलबम में देश के कई बड़े पत्रकारों की भूमिका दिखेगी। साथ ही कलम की ताकत क्या होती है, उसे भी दर्शाया गया है। गायक अजीत अमन ने बताया कि पत्रकार अपनी स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता है।उन्होंने बताया कि पत्रकार अपने जीवन के सभी सुख दुख और निजी हित को छोड़कर देश और समाज के लिए काम करता है। वो सबके लिए काम करते है।
सावन पर रिलीज होने वाली गीत भी चल रही शूटिंग
अजीत अमन ने बताया कि सावन के मौके पर भी एलबम तैयार हो रही है। शहर में इसकी शूटिंग चल रही है। जल्द ही इसे भी जारी किया जाएगा। अजीत अमन अभी तक आठ से अधिक गीत गा चुके हैं। रतन टाटा व जनरल बिपिन रावत पर भी इन्होंने गीत गाया था, जिसे देशभर में खूब पसंद किया गया। अजीत अमन ने बताया कि वे विषय आधारित गीत गाकर समाज में बदलाव लाने का कार्य में जुटे हैं।
गायक अजीत अमन –चौथे स्तंभ की भूमिका पर ‘लोकतंत्र के पहरेदार’ एलबम तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि यह लोगों को खूब पसंद आएगी। देश में इस तरह का यह पहला एलबम है। पांच जून को जमशेदपुर में रिलीज किया जाएगा।
अवनीश श्रीवास्तव, साफ्टवेयर इंजीनियर :-मैं एक इंजीनियर हूं और बेंगलुरु में रहता हूं लेकिन मेरी पढ़ाई-लिखाई घाटशिला सरकारी स्कूल से हुई है, इसलिए मुझे जमशेदपुर से लगाव है और यहां के कलाकारों को उचित मंच दिलाना चाहता हूं। उम्मीद है कि लोकतंत्र के पहरेदार सभी को पसंद आएगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)