जमशेदपुर (संवाददाता ):- स्वामी विवेकानंद जन कल्याण समिति द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं दंत जांच व दंत इलाज का शिविर सोनारी के निर्मलनगर बस्ती में लगाया, जिसमें सैकड़ों बस्ती वासियों ने अपना निशुल्क जांच व इलाज करवाया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के जिला संघचालक वी•नटराजन, महानगर कार्यवाह रविंद्र नारायण , भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह , दिनेश कुमार , भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव , जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह , सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी , समिति के सौरव शर्मा , आशीष चंद्र , विशाल सिंह , वर्धन उपस्थित रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)