आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार में शामिल कई माननीय विधायकों ने भी होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री से की है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार होल्डिंग टैक्स मामले पर गंभीर है और शीघ्र ही जनहित में उचित निर्णय लेगी .
पुरेंद्र नारायण सिंह ने होल्डिंग टैक्स को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की कार्यक्रम बिल्कुल फ्लॉप रहा और जनता इस कार्यक्रम से दूर रही क्योंकि भाजपा ने कभी भी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और महंगाई को लेकर आम जनता को हो रही परेशानियों के लिए कभी भी कोई आंदोलन या आवाज नहीं उठाई ।
उन्होंने जलापूर्ति शुरू होने तक भाजपा द्वारा बोरिंग की प्रक्रिया सरल करने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम में तो भाजपा के ही माननीय मेयर और डिप्टी मेयर बैठे हुए हैं तब भी जनता को अपने पैसे से बोरिंग करने के लिए आम जनता को परमिशन लेने के लिए महीनों महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा हैl उन्होंने कहा कि यह काम तो नगर निगम स्तर का है अगर माननीय मेयर और डिप्टी मेयर जनता को बोरिंग का परमिशन दिलाने में सक्षम नहीं है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)