जमशेदपुर:- बुधवार को बिरसानगर थाना क्षेत्र के दुखुडीह और नूतनडीह में आबकारी विभाग की ओर से शराब चुलायी करने वाली दो अवैध भट्ठियों पर छापेमारी की गयी. जिसके बाद दोनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया. साथ ही वहाँ से 240 लीटर तैयार जावा महुआ भी बरामद किया गया. इस घटना के बाद संचालक के खिलाफ आबकारी थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया है.
आबकारी विभाग की ओर से इसके पहले भी इन शराब भट्ठियों पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी करने के बाद कारोबारी अपने धंधे को बंद कर देते हैं, लेकिन आगे चलकर फिर से शुरू कर देते हैं. विभाग की ओर से समय-समय पर अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.
Reporter @ News Bharat 20