जमशेदपुर और चाईबासा में आयकर विभाग का छापा

Spread the love

जमशेदपुर:-  कोल्हान के चाईबासा और जमशेदपुर में आयकर विभागकी ओर से बुधवार को छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी खनन को लेकर की जा रही है. टीपीएसएल के कार्यालय और उसके मालिक के आवास पर छापेमारी की जा रही है. सुबह छह बजे से चल रही छापेमारी में टीम को कुछ हाथ लगने का अनुमान है. वे अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन छापेमारी चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर की बात करें तो बड़े कारोबारी सज्ज्न नरेडी के बिष्टुपुर आवास और मानगो कार्यालय में आयकर विभाग की ओर से बुधवार को छापेमारी की जा रही है. अवैध खनन से जुड़े मामले में छापेमारी के दौरान कार्यालय और आवास को बंद कर दिया गया और जांच की जा रही है. शहर के अलावा भी सज्जन नरेडी के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी करने की सूचना मिल रही है. सज्जन नरेडी का आवास बिष्टुपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज गेट के पास और जी टाउन मैदान के बगल में है. आवास का नाम विरदी आवास रखा गया है. इसमें को-ऑपरेटिव कॉलेज वाला आवास पुरानी है. इसके अलावा आयकर विभाग की ओर से उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो डिमना रोड में स्थित कार्यालय में भी आयकर की छापेमारी की सूचना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *