जमशेदपुर:- शहर के साकची में डीएम लाइब्रेरी के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने लोहे का डिवाइडर तोड़ते हुये फंस गया. इसके बाद चालक मौके का फायदा उठाते हुये वहां से फरार हो गया. घटना के समय एक बड़ा हादसा टल गया. जहां पर घटना घटी है, ठीक वहीं पर कदमा का टेंपो स्टैंड भी है. घटना के बाद मौके पर साकची पुलिस भी पहुंच गयी और प्रभावित आवागमन को सामान्य कराने में जुट गयी. वहीं बाद में जेसीबी के माध्यम से ट्रेलर को भी वहां से हटाने का काम किया जा रहा है.
इस सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश पर है रोक
जिस सड़क पर ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हुई है उस सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है. बावजूद ट्रेलर चालक ने गलत दिशा में वाहन को घुमा दिया. तीन साल पहले ही इस सड़क पर लोहे का डिवाइडर लगाने का काम किया गया था.
Reporter @ News Bharat 20