आदित्यपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के लोगों को वहाँ के मुकाबले यहाँ उचित नागरिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। यहां के लोगों को जो सुविधाएं राज्य सरकार या प्रशासन के द्वारा मिलनी चाहिए वह इन्हें नहीं मिल पा रही है। जिसका नतीजा यहां के निवासियों को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है ।यहां के लोगों को वैसे ही पानी की बहुत समस्या है ,पूरा आदित्यपुर ड्राइंग जोन के अंदर में आता है। परंतु पानी के साथ-साथ हैं यहाँ के लोगों को सड़क की समस्या से भी प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है ।यहां के हर एक वार्ड में सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है। आदित्यपुर में पानी ,गैस एवं सिवरेज के परियोजनाओं के चलते रोड को जगह-जगह खोद के यूं ही छोड़ दिया गया है। प्रतिदिन इन जर्जर सड़कों के कारण कितनी दुर्घटनाएं हो रही हैं, पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। और अब मोनसून आने वाला है फिर स्थिति और भी खराब हो जाएगी।
इन सभी बातों को छोड़कर आज जो मुख्य विषय है वह है आदित्यपुर कॉलोनी जाने के मार्ग में स्थित रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज जो की पूरी तरह जर्जर हो चूकी है। यहा प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।और अब तो बारिश के चलते और भी स्थिति दयनीय हो चुकी है पैदल चलने वाले यात्री से लेकर गाड़ी चलाने वाले सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।पर नगर निगम और रेलवे प्रशासन दोनों आंख मूंद के बैठे हुए हैं जैसे इनको इससे कोई मतलब ही नहीं है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)