गम्हरिया (संवाददाता ):- दिनांक 1 जून 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर के प्रांगण में महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य गम्हरिया में संगठन का विस्तार करना था। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी सारी जानकारियां दी गई एवं उन्हें छात्र हित में काम करने को प्रेरित किया गया।इस बैठक में परमेश्वर सोरेन को गम्हरिया मोहल्ला का मोहल्ला संयोजक बनाया गया और उनको निर्देश जिसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा छात्रों को छोड़ने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी, आदित्यपुर नगर सह मंत्री सौरभ पाठक, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई के सह मंत्री रोशन पांडे, गम्हरिया मोहल्ला संयोजक परमेश्वर सोरेन, सागर सिंह ,देव आनंद कुमार, ,विकास, सुनील आदि मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)