बहरागोड़ा (संवाददाता):-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बेला चौक के समीप एनएच 49 पर गुरुवार की दोपोहर ओडिसा से बहरागोड़ा की ओर आ रही पैसेंजर टेम्पू संख्या ओडी 11 बी 0074 ने खड़ी ट्रक के पीछे जोरदार धक्का मार दी। खड़े ट्रक मौका देखकर फरार होने में सफल रहा। घटना के बाद बहरागोड़ा से अपने गांव की तरफ जा रहे समाजसेवी संजय प्रहराज ने घटनास्थल पर पहुंचे तथा टेम्पू के अंदर फसे हुए दोनों व्यक्तियों को बाहर निकालने के लिए लोगों को इकट्ठा किया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्ति पिता एवं पुत्र को टेम्पू से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में डॉक्टर प्रकाश राम संग पूरे टीम ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार किया। दोनों की सिर,चेहरा एवं पैर पर गंभीर चोट लगने के कारण उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए दोनों को एम्बुलेंस के सहारे ओडिशा के बारिपादा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार टेम्पू सवार दोनों व्यक्ति ओडिशा के मयूरभंज जिले के खूंटा थाना क्षेत्र के सीमागाडिया गांव निवासी पिता बिकरतन पात्र 70 तथा पुत्र शांतनु कुमार पात्र 36 के रूप में पहचान हुई है। दोनों अपने ही टेम्पू पर सवार होकर बड़शोल थाना क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत पोनखिशोल अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। सड़क पर जाने के दरम्यान पीछे की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक को देख वह बाएं की ओर खड़ी ट्रक के पीछे धक्का मार दिया। घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा सीएचसी घायलों के रिश्तेदार पहुंचे तथा बहरागोड़ा पुलिस पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी हासिल किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)