आदित्यपुर / सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन सरायकेला खरसावां के बैनर तले गम्हरिया प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एनआईटी मैदान आदित्यपुर में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने साइकिल जागरूकता रैली निकाली। इस जागरूकता रैली ने आदित्यपुर बाजार क्षेत्रों का भ्रमण किया और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं, दोपहिया वाहन साइकिल अपनाएं। मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल चलाएं, खुद को फिट और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। जिन्हे पर्यावरण से प्यार है, वही साइकिल पर सवार है । आदि नारों के माध्यम से लोगो के बीच साइकिल चलाने को लेकर जागरूकता फैलाई । एनवाईके स्वयंसेवक अभिषेक कुमार ने बताया कि इस साइकिल जागरूकता रैली को निकालने का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि लोग अपने जीवन में आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करें और खुद भी फिट रहें तथा पर्यावरण को भी सुरक्षित रखें। साइकिल चलाने में किसी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं पड़ती है इससे लोगों के खर्च में भी कटौती होगी। मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार, दीपक ठाकुर, आयुष, सनी, धनजी, प्रिंस, चंद्रकांत एवं अन्य कई युवा उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)