जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर स्थित पलासबनी में शनिवार की दोपहर भारी वाहन की चपेट में आने से एक वृद्धा दुलारी मुर्मू नामक (67) की मौत हो गयी है. वहां के लोगों द्वारा जबतक महिला को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर जाया गया उससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है . बताया जाता है की घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर एमजीएम थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली. उसके बाद शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी कर रही है.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि सोनारी एनएच 33 सड़क को पार कर रही थी. इस बीच ही तेज रफ्तार में एक भारी वाहन आया और उसे रौंद दिया. घटना के समय उसकी सांस चल रही थी, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही उसने दम तोड़ दी.
Reporter @ News Bharat 20