वृक्ष और नदियाँ प्रकृति के सबसे अनमोल उपहार इसे बचाए रखना हम सब की जिमेदारी है : प्राचार्या खुशबू ठाकुर

Spread the love

जमशेदपुर :- आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजेंद्र विद्यालय घुटिया में पौधारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजितकिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़ाखुरसी के जिला पार्षद सुभाष सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या खुशबू ठाकुर के उद्बोधन से हुई। उन्होंने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण पर अपने उद्बोधन में विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष और नदियाँ प्रकृति के सबसे अनमोल उपहार हैं। हमें हर हाल में इन्हें बचाकर रखना होगा। हमें नदियों को दूषित होने से बचाना होगा जो हम चाहें तो कर सकते हैं ।

अगर हमप्रकृति के दिए किसी भी उपहार का ज़रा–सा भी संरक्षण कर सकें तो यह मानव होने के नाते खुद पर  हमारा उपकार होगा ।

कार्यक्रम में प्राचार्या, मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्री विवेकानंद, अभिभावकगण तथा बच्चों ने मिलकर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *