आदित्यपुर (संवाददाता ):-सामाजिक संस्था अस्तित्व की ओर से अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन अस्तित्व की संस्थापिका सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी की अध्यक्षता में आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया,लार्ज सेक्टर स्थित श्रीजा इंटरप्राइजेज,s 18 कंपनी के पास किया गया। इस अवसर पर आम,नीम,अमरूद,नींबू सागवान,अशोक और कई फलदार पौधा संस्था के सदस्यों द्वारा लगाया गया।साथ ही सभी ने इस अवसर पर प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण की सुरक्षा का एक साथ संकल्प लिया,जिसमे पालीथीन का त्याग,गाड़ियों में प्रदूषण नियंत्रण लिए समय समय पर जांच और लोगों को उपहार की जगह पौधा देने पर चर्चा की गई।सभी ने सहमति जताते हुए अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की बात की।और पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी भी ली।इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन जैसे जीवन रक्षक को बचाने और बढाने में अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में अस्तित्व की सक्रिय सदस्य सुनीता मिश्रा के अलावा समाजसेवी श्री संतोष पाण्डेय,सविता पांडेय,वरिष्ठ नेता श्रीमान अंबुज कुमार,रमाशंकर पांडेय,सत्यप्रकाश राय,विशाल दुबे,सिद्धेश्वर उपाध्याय और कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारियो ने सहयोग किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)