बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड के गंडानाटा अंतर्गत उच्च विद्यालय में रविवार रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कक्षा का ताला तोड़कर एक कंप्यूटर,किवोर्ड,माउस,हाजरी करने का टैबलेट व बच्चो के कपड़े समेत कई चीज चोरी कर ले गये.जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब स्कूल के शिक्षक ने कक्षा का दरवाजा खोला देखा फिर स्कूल के प्रधानाध्यापक सोमवारी हंसदा को इसके बारे में जानकारी दिए कुछ देर बाद प्रधानाध्यापक स्कूल आए फिर देखे की चोरों द्वारा शिक्षक कक्ष एवं एक सात अलग कक्ष का ताला तोड़कर कंप्यूटर आदि समान की चारी की गई है . बाकी सभी उपचार सुरक्षित है.उक्त घटना से गंडानाटा गॉव के लोगों ने बरसोल पुलिस से शक्ति की मांग की है.थोड़ी देर बाद सूचना पा कर बरसोल थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार चौरसिया अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी लिया तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके अनुसंधान जारी किया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)