दावथ (रोहतास):- दावथ प्रखंड के बिठवा ग्राम में आयोजित रूद्र महायज्ञ के पांचवे दिन शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में भाग ले रहे यज् मानों और ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में शिव परिवार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान शिव की नगर परिभ्रमण शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हजारों श्रद्धालु उमड़े, हर हर महादेव के नारे एवं मंत्रों के उच्चारण से भक्ति का माहौल उत्पन्न हो गया।आचार्य रामजी तिवारी आचार्य बृज किशोर पांडेय आचार्य जगदीश नारायण दुबे आचार्य अरुण पांडेय, मिथिलेश दुबे, बृजेंद्र पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजन के साथ की ही मूर्तियों को गांव परिभ्रमण कराया गया। श्रद्धालु बैण्ड-बाजे की धुन पर नृत्य करते और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। ग्रामीणों एवं भक्तों ने जगह-जगह भगवान शिव का स्वागत किया। बुधवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20