दावथ (एस एन बी) :- दावथ प्रखंड के बिठवा में चल रहे रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में त्रिदंडी स्वामी महाराज के शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी महाराज जी का आगमन 9 जून को दोपहर 2:00 बजे होगा । इस बात की जानकारी आचार्य जगदीश नारायण दुबे ने दी। वहीं पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह ने बताया कि स्वामी जी के आगमन को लेकर लोगों में बहुत उल्लास देखा जा रहा है ।सारी तैयारी पूरी कर ली गई है हम लोगों का भाग्य है कि हमारे गांव में अंतरराष्ट्रीय संत जीयर स्वामी जी पधार रहे हैं। स्वामी जी का दर्शन साक्षात कलयुग में भगवान के दर्शन के फल के बराबर है। हम सभी लोगों से निवेदन करेंगे आप सभी 9 जून को दोपहर 2:00 बजे यज्ञ पंडाल में आकर स्वामी जी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य समझें। उनके मुखारविंद से साक्षात वेद मंत्रों की प्रवचन को सुनकर उन्हें अपने जीवन में उतारे।
Reporter @ News Bharat 20