जमशेदपुर (संवाददाता ):-कुड़मी संस्कृति विकास समिति एवं जनशक्ति कल़्याण समिति संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान कालीपद महतो जी की अध्यक्षता में मेम क्लब परिसर में एक बैठक हुई जिसमें आगामी 26 जून रविवार को एक रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया गया।बैठक में चाकुलिया के विभिन्न गांवों में प्रचार प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता को शिविर में लाने के लिए रणनीति बनाई गई। मौके पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो,जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो, सोनाहातू पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन, जयदेव महतो,नकुल कालिंदी, तापस महतो,पुरुषोत्तम महतो, देबासिश ज्योति,दीपक महतो,परिमल महतो,रंजीत ठाकुर,मिराज, मिंटू महतो, अभिषेक महतो आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)