जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मना रहा है । इस निमित्त महाविद्यालय में प्रत्येक दिन नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इन दिनों महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मियों के कौशल विकास हेतु के लिए 6 दिवसीय कार्यशाला चलाया जा रहा है । कार्यशाला के दूसरे दिन के प्रथम सत्र को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने “मूल्यांकन एवं प्रबंधन प्रदर्शन” विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन में पदानुक्रम की संस्थागत व्यवस्था होती है । यह पदानुक्रम विश्वविद्यालय से महाविद्यालय तक सभी जगह विधिवत रुप से कर्य करती है । सारे कार्य पदानुक्रम के ढांचे में नियम सम्मत एवं अनुशासनात्मक तरीके से किए जाते हैं । अतः महाविद्यालय के प्रशासक एवं प्रबंधक से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों तक सभी इसी ढांचे के तहत अपने कार्य का निर्वहन करते हैं । कार्यशाला के द्वितीय सत्र को “संगठन में अवकाश की प्रबंधन प्रणाली” विषय पर बिपाशा कुमारी ने अपनी बात रखते हुए अवकाश के प्रकार एवं इसके इस्तमाल के विभिन्न तरीकों का जिक्र किया । भूगोल विभाग के प्राध्यापक भवेश कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार की निष्ठावान टीम जब ईमानदारी पूर्वक सच्चे अर्थ में कार्य करती है तो महाविद्यालय दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता है और इन दिनों ऐसा ही हो रहा है । कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रधान सहायक मनमोहन गांधी ने किया । साथ ही उन्होंने कार्यशाला के तीसरे दिवस की रुपरेखा प्रस्तुत की । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Reporter @ News Bharat 20