जमशेदपुर (संवाददाता ):-आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम बिष्टुपुर में चल रहे ब्राह्मोत्सव के तीसरे दिन आज सुबह 6:00 बजे पंडित कोंडमाचारुलु जी ने नित्य कटला पूजा की और सुबह 8 बजे दूध दही घी मधु और फलों के रस से पूर्ण दक्षिण भारतीय विधि-विधान से अभिषेक किया गया शाम को 7:00 बजे बालाजी भगवान के नगर भ्रमण के लिए उन्हें हंस वाहन पर विराजमान कर कीताडीह स्थित गौरी संगम मंदिर में लाया गया जहां भक्तों ने आरती उतार कर एवं फूल एवं पुष्प माला अर्पित कर भगवान की पूजा अर्चना की , नगर भ्रमण के क्रम में वाहन में साथ में चल रहे तमाम भक्तों ने “गोविंदा गोविंदा” “गोपाला गोपाला” एवं बालाजी भगवान के जयकारे के साथ पूरे क्षेत्र को भक्ति मय बनाए रखा और राम मंदिर में वापस आने के बाद तमाम भक्तों ने भगवान बालाजी का दर्शन कर आनंदित होकर भाव-विभोर हुए। अंत मे सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)