बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गहलामुड़ा इट भट्टा के समीप जमीन पर अवैध रूप से बालू बहरागोड़ा अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ने रविवार सुबह लगभग 11,000 सीएफटी बालू अवैध भंडारण करते जप्त किया है. अंचलाधिकारी और पुलिस अवर निरीक्षक उपेद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गहलामुड़ा इट् भट्टा के समीप स्थित अपना जमीन जप्त किया है. वहीं अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू के लिखित आवेदन पर बरसोल थाना में गहलामुड़ा गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रधान उर्फ बाबला प्रधान के द्वारा अवैध रूप से बालू भंडारण करने के आरोप में बरसोल थाना कांड संख्या 22/2022 के तहत मुक्तेश्वर प्रधान के विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ने बरसोल थाना को लिखित रूप से कहा है कि निजी जमीन पर गहलामुड़ा गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रधान के द्वारा अवैध रूप से लगभग 11,000 सेफ्टी बालू का अवैध रूप से भंडारण किया गया है जो कि सरासर गलत है, जिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाए. बरसोल थाना प्रभारी शशी कुमार ने तत्काल बरसोल थाना कांड संख्या 22/ 2022 के तहत गहलामुड़ा गांव निवासी मुक्तेश्वर प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
बरसोल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, इस अवैध भंडारण में किसके संरक्षण में किया गया है इसकी भी छानबीन जारी है साथ ही जमीन सरकारी है या रैयती है इस पर भी जांच पड़ताल जारी कर दी गई है.
Reporter @ News Bharat 20