बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत कोकमारा के पास बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने साइकिल सवार को धक्का मार देने से मौके पर 4 व्यक्ति घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को मुखिया राम मुर्मु की देखरेख में बहरागोड़ा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक राजलाबांध से बाइक पर सवार होकर 2 महिला समेत एक व्यक्ति चंद्रपुर रिश्तेदार के घर आ रहे थे उसी क्रम में कोकमारा चौक के पास अचानक साइकिल सवार आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए सभी लोग नीचे गिर पड़े. इस दौरान मुखिया राम मुर्मु वहीं से गुजर रहे थे उन्होंने 108 एंबुलेंस कॉल करके बुलाया फिर सभी घायलों को बहरागोड़ा हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर इलाज जारी है सभी की हालत स्थिर बताई गई.घायलों में से समीर बारीक,पिर्णिमा बारीक,सपना बारीक.मौके पर रासु भुइयां, सिकंदर सोरेन, सपन कर,कृष्ण मन्ना,बिस्वजीत राणा आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News Bharat 20