जमशेदपुर : सोनारी थाने में 11 जून को 20 हजार रुपये लूट का जो मामला दर्ज कराया गया था उस मामले को जांच के बाद पुलिस ने झूठा करार दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि विजय यादव वे कपाली के रहने वाले विजय वर्मा के खिलाफ लिफ्ट मांगने के बहाने मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिया था.
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तब उसने ही स्पष्ट कर दिया कि दोनों ने साथ में शराबी पी थी. इस बीच दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी. अंत में दोनों उलझ गये थे. मारपीट के दौरान विजय यादव को चोटें आयी थी. लूट की बात ही नहीं है. इसके बाद पुलिस ने मामले को झूठा करार दिया है. सच्चाई सामने आने के बाद विजय यादव भी दुबक गये हैं. इधर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से आपस में समझौता कर लिया गया है.
Reporter @ News Bharat 20