बहरागोड़ा (संवाददाता ) :-बरसोल पुलिस नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मौदा गांव के युवक बंदन जाना को जेल भेज दिया है. जानकारी हो कि मौदा गांव की नाबालिग लड़की को उसके मामा के पाथरा गांव से मौदा गांव का युवक भगा कर ले गया था.नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा के ले जाने के आरोप में नाबालिग युवती के पिता ने बरसोल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. कुलियाना से लड़की को बरामद किया गया है.लड़की को उसके घर वेज दी गई है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)