बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पांचरुलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शिक्षक अरुण शर्मा की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.जिसमें आगामी 26 जून 2022 को रांची मोहराबादी फुटबॉल मैदान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन के आह्वान पर पेंशन जयघोष महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके साथ सर्वसम्मति में प्रखंड कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. जिसमें स्वर्ण कमल महंती को प्रखंड संयोजक बनाया गया, जहां प्रदीप कुमार कामिला को कोषाध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया.सह संयोजक सदस्यों में तापस कुमार दास, चंद्र शेखर भोल, भोला नाथ साधु, शेखर बेरा, दिनेश घोष, स्वपन दास, संजीव साहू,धर्मचांद वासुरी, संजीव साहू, राहुल भुंइया, तपन कुमार गिरी, दिलीप कुमार दास, अरुण कुमार शर्मा, संजय पात्र आदि को बनाया गया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)