अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह को एक ज्ञापन दिया गया

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की इकाई द्वारा कॉलेज सह मंत्री रोशन पांडे के नेतृत्व में जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें विद्यार्थियों को होने वाले विभिन्न समस्याओं को रखा गया जो कुछ इस प्रकार हैं |
– कोऑपरेटिव कॉलेज के जो भी छात्र हैं जो कोऑपरेटिव कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं अगर वह उसी कॉलेज में स्नातकोत्तर में एडमिशन लेते हैं तो उन्हें सीएलसी की बाध्यता समाप्त करते हुए एक एनओसी दिया जाए जो निशुल्क हो |
– विलंब से चल रहे विभिन्न सत्रों के लिए एक रेगुलेशन कमेटी बनाई जाए |
– कॉलेज में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए |
– दीक्षांत समारोह होने के उपरांत भी कई सत्रों का फाइनल डिग्री सर्टिफिकेट अभी भी कॉलेजों में उपलब्ध नहीं है उससे जल्दी उपलब्ध कराया जाए |
इस मौके पर मुख्य रूप से कॉलेज सह मंत्री रोशन पांडे, कोल्हान विभाग सह संयोजक अभिषेक तिवारी, गम्हरिया मोहल्ला संयोजक परमेश्वर सोरेन, आदित्यपुर नगर इकाई का नगर सह मंत्री सौरभ पाठक, दीपक राय, मनदीप सिंह, रवि गोराई एवं अन्य कई छात्र उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *