जमशेदपुर:- शुक्रवार की दोपहर रीवा कर्मकार दस वर्षीय अपने घर के पास ही कुसुम पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ रहा था. इस बीच फल तोड़ने के क्रम मे वह पेड़ से नीचे गिर गया. घटना में उसका दाहिना हाथ टूट गया है. इसके अलावा भी उसके शरीर के कई हिस्से पर गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद रीवा की मां चांदू कर्मकार के अनुसार वह अपने बच्चे को पहले स्थानीय पीएचसी में लेकर गयी थी. वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. एमजीएम पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया है. घटना के बाद से ही रीवा की हालत गंभीर स्थिति मे है. चांडिल के चिलगू का रहने वाला रीवा कर्मकार , अपने बच्चे की ऐसी हालत देख कर काफी परेशान है परिवार के लोग.