जमशेदपुर:- कांड्रा बानाडुंगरी का रहने वाला 5वीं कक्षा का छात्र सुमित माझी शनिवार की दोपहर पेड़ से गिरकर घायल हो गया. बताया जाता है की वह पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था और अचानक नीचे गिर गया. घटना में उसका बांया हाथ टूट गया है. इसके साथ ही उसके शरीर के कई हिस्से पर गंभी चोटें आयी है. घटना के बाद पड़ोस की रहने वाली अनिता दास उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची हुई है. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. सुमित माझी क सरकारी स्कूल में 5वीं कत्रा में पढ़ता है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर वापिस आ रहा था. रास्ते में कांड्रा स्टेशन के पास एक जामुन का पेड़ देखते ही सारे दोस्त जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ गए. इस बीच ही वह पेड़ से जमीन पर गिर गया. घटना के बाद दोस्तों ने आकर इसकी जानकारी दी. सुमित के माता-पिता ठेका मजदूरी का काम करते हैं.