बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पुरनापानी पंचायत अंतर्गत दांदुडीह शाखा डाकघर के डाक वाहक महेंद्रनाथ महतो का विदाई समारोह शनिवार को हुई। इस विदाई समारोह में अखिल भारतीय डाक सेवक संघ सिंहभूम प्रमंडल के सचिव सुशांत कुमार माईती सोल ओढ़ाकर सम्मानित किए तथा उनके सेवानिवृत्त जीवन के लिए कामना किए। इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी सब डिवीजन के ओवरसियर वासुदेव गिरी, दांदुडीह शाखा डाकपाल पेलाराम महतो, देबू शीट, सत्यनारायण शीट, दीपक टुडू आदि ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)