मुसाबनी /जमशेदपुर (संवाददाता ):-मुसाबनी स्थित बेनाशोल गॉव मे किए गए, जॉच मे आए मेडिसिस्ट इन्टी के डॉ रोहित झा के सहयोग से कई ग्रामीण लोगो ने कान एवं नाक की जॉच मशीन के द्वारा किया गया, साथ ही पुर्णिमा नेत्रालय से आए चिकित्सक द्वारा भी कोई ग्रामीण मरीजो का नि:शुल्क जॉच किये गये,जॉच के बाद जरूरतमंद मरीजो को ऑपरेशन के लिए जमशेदपुर अस्पताल एम्बुलेंस द्वारा भेजा जाएगा, आयुष्मान स्वस्थ बीमा द्वारा सभी का ऑपरेशन नि:शुल्क किये जाएगे, मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के संचालक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांव मे जा कर कैंप करने से काफी मरीज इस नि:शुल्क स्वस्थ सुबिधा का फायदा ले रहे हैं, इस तरह के सुबिधा जनक कैंप बराबर मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा अलग-अलग गॉव मे किये जाएगे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)