जमशेदपुर(संवाददाता ):- भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने अग्निपथ योजना में विपक्षी दलों के समर्थन वाले भारत बंद को सुपर फ्लाप बताया। उन्होंने कहा कि बंद को देश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया। बंद के समर्थन में आम जनता कही नहीं दिखी है। विपक्ष के समर्थन वाला भारत बंद को जनता ने नकार दिया है। कुछ जगहों पर कुछ नेता तो सड़कों पर दिखे लेकिन आम जनता ने बंद से खुद को दूर रखा। अग्निपथ स्कीम पर जनता प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के साथ खड़ी है। भारत बंद का झारखंड सहित देश भर में कहीं बड़ा असर नहीं दिखा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)