जमशेदपुर:- मानगो के गुलाबबाग कॉलोनी सुंदरवन के रहने वाले जानलेवा हमला करने और दहेज प्रताड़ना के मामले में मानगो पुलिस ने पति समेत ससुराल के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना के संबंध में मानगो थाने में टेल्को क्रॉस रोड नंबर 2 के रहने वाले महतीश ने केस दर्ज कराया था. घटना के बाद पुलिस ने पति मो. राशीद और मो. शाहीद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. एकमत होकर जान मारने की नीयत से हमला करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और दहेज की मांग करने का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें आरोपी मो. राशीद, मो. शहीद, इशरत परवीन उर्फ डौसी, नाजिरा खातुन, रोशन परवीन और अजीम अंसारी को बनाया गया है.
Reporter @ News Bharat 20