रांची :- झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और jacresults.com पर रिजल्ट आनलाइन जारी किया. JAC क्लास 10 का एग्जाम 24 मार्च से लेकर 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया गया था. जबकि JAC क्लास 12 की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक हुई थी. इसमें 7.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 95.5 परसेंट मैट्रिक एग्जाम में सफल हुए है. वहीं इंटर साइंस में 92.19 परसेंट स्टूडेंट्स सफल हुए है.
जैक की ओर से जारी मैट्रिक के परिणाम में 2,25,854 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. मैट्रिक एग्जाम में 3,99,920 स्टूडेंट्स ने आवेदन भरा था. इसके बाद एग्जाम में 3,91,100 स्टूडेंट्स शामिल हुए. जिसमें से 3,73,892 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 2,25,854 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है. वहीं सेकेंड डिवीजन से पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,24,514 है. 23,524 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए है। वहीं इंटर एग्जाम में 66,309 ने आवेदन किया था. जिसमें से 64,976 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए. इस एग्जाम में 59,902 स्टूडेंट्स सफल हुए है. एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन से 54769 स्टूडेंट्स पास हुए है जबकि 5117 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन और 13 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन है.
ऐसे देख सकते है रिजल्ट:-
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए JAC 10th Result 2022 या JAC 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा