जमशेदपुर:- सामुदायिक भवन अंतर्गत जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुवात सभी जिला परिषद सदस्यो एवं पदाधिकारियों द्वारा परिचय के साथ किया गया।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई उपाध्यक्ष जिला परिषद एवं जिला परिषद सदस्य एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त ने मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,उद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग, विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के कार्य प्रगति एवं विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति योजनाओं के तहत लाभान्वित किए जा रहे लाभुकों से माननीय अध्यक्ष जिला परिषद एवं अन्य सदस्यों को अवगत कराया इस विभागीय कार्यालय प्रधान को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से जोड़ किसानों के आय में वृद्धि तथा उनके ऋण माफी पर कार्य करें साथ ही वंचित लाभुकों को जोड़ें ताकि सभी वंचित लाभुकों को मुख्यधारा में लाया जा सके
साथ हि उन्होंने सभी योजनाओं के व्यापक प्रचार करें ताकि सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
Reporter @ News Bharat 20